
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। वार्ड नंबर 7 के सभासद एवं भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन प्रति व्यक्ति प्रतिमाह गेहूं एवं चावल का वितरण करवाया। यह राशन प्रधानमंत्री द्वारा 80 करोड़ जनता को उपलब्ध कराया जा रहा है।

श्री दीपक ने कहा कि मोदी जी ने यह ठाना है कोरोना काल में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देंगे और ना ही मरने देंगे। जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग उर्फ मोनू ने बताया यह पहली ऐसी योजना है कि हिंदुस्तान की 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष, दुष्यंत सिंह जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा, संदीप शर्मा मंडल मंत्री, गार्गी अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, पिंटू सिंह मंडल मंत्री, सुभाष कुमार ,सुरेश, दिनेश, कपिल, अमित, सोहेल, नदीम, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Leave a comment