newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बंदरों के हमले से हुई अशोक चौधरी की दर्दनाक मौत पर सरकार से पीड़ित परिजनों को ₹25 लाख देने की मांग

साभार-(चमकता युग)


मोदी नगर। वार्ड नंबर  2 के गली नंबर 4 में मंगलवार  को छत पर मार्निंग वाक कर रहे दम्पति पर बंदरों के  हमले में अशोक चौधरी (52) की अचानक छत से गिरने पर दु:खद मौत हो गई । परिवार के इस दु:ख की घड़ी में शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने दु:ख प्रकट करते हुए परिवार को सांवत्ना दी और आश्वस्त किया कि इस दुःख की घड़ी में संगठन उनके साथ है । साथ ही पालिका प्रशासन व वन विभाग को विभिन्न सामाजिक संगठन के  द्वारा बार बार चेताने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने पर पर उनके रवैए की निंदा की । उन्होंने कहा कि मोदीनगर के लोग ऐसे कब तक अपनी जान गंवाते रहेंगे? आशीष शर्मा ने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से 25  लाख रुपए का मुआवजा व ऐसे मामलों में घायल का इलाज मुफ्त करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल मे शहर उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, डा. रवि सिंह, शहर महासचिव नंदकिशोर शर्मा, प्रवक्ता डा. जेपी सिंह,  शहर सचिव गुलबीर, बीना ठाकुर, आकाश वर्मा  मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment