newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ (सिद्दार्थ)। दो वर्ष पूर्व बाबा बुद्धेश्वर धाम प्रचार प्रसार समिति के तत्वाधान में आलम नगर स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बाबा बुद्धेश्वर धाम स्टेशन किए जाने के निमित्त एक वृहद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। इसमें 28000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किये थे।

इसके उपरांत समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित क्षेत्रीय लोगों द्वारा सांसद एवं पश्चिम विधानसभा के दिवंगत विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया गया था, परंतु अब तक नाम परिवर्तन न हो सका।

जूस पिला कर तुड़वाया अनशन-
इस मामले को लेकर बाबा बुद्धेश्वर धाम प्रचार प्रसार समिति के अनूप शुक्ला, महामंत्री डॉ. कुलभूषण शुक्ला, मन्दिर के पुजारी रामू पुरी, सीताराम परिवार के अध्यक्ष सनी साहू, श्रृंगार समूह के आदेश शुक्ला,आरएसएस से अमर राज ने अनशन किया।
कैंट विधानसभा के विधायक सुरेश चंद्र तिवारी ने समिति के अध्यक्ष अनूप शुक्ला से ज्ञापन लिया और इसी मानसून सत्र में स्टेशन का नाम परिवर्तन का आश्वासन देकर सभी अनशनकर्ताओं को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया।

इस अवसर पर भाजपा अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, भाजपा आईटी विभाग के क्षेत्रीय संयोजक मानस मित्रा, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जॉय बनर्जी,पार्षद शिवपाल सांवरिया, नागेंद्र सिंह, डॉ. यूएन पांडेय, प्रसपा के प्रदेश सचिव राजेश शुक्ला, कुं महेंद्र सिंह लोजपा नगर विकास सभा से राजीव गुप्ता झब्लू सहित विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन पत्र दिया।

Posted in , ,

Leave a comment