newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भारत अमृत महोत्सव के अंतर्गत किसान सम्मान कार्यक्रम। जनपद के 15 कृषकों को कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु किया गया सम्मानित।  दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 30  कृषकों को पांच-पांच किग्रा उर्द के मिनी किट का वितरण।


बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। भारत अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किसान सम्मान कार्यक्रम में जनपद के 15 कृषकों को कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीस कृषकों को पांच किग्रा उर्द के मिनी किट का वितरण भी जिला पंचायत अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया गया।

75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत अमृत महोत्सव के अंतर्गत किसान सम्मान कार्यक्रम व कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन कृषि भवन बिजनौर के प्रांगण में किया गया ।

कार्यक्रम में कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार व उल्लेखनीय कार्य करने वाले 15 कृषकों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित किए कृषकों नाहर सिंह, विजेन्द्र सिंह रजनी देवी व नीटू राजपूत द्वारा हल्दी उत्पादन, मत्स्य पालन, फल संरक्षण व रिंग विधि से गन्ना की खेती के संबंध में अपने अनुभव बताए गए।

इस अवसर पर दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीस कृषकों को पांच पांच किग्रा के उर्द के मिनी किट का वितरण भी जिला पंचायत अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया गया। उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने सम्मानित कृषकों को नवाचार के लिए बधाई देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम  परम्परागत कृषि के स्थान पर बाजार की मांग के अनुसार कृषि फसलों का चयन करें। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. डीपी सिंह, डा. केके सिंह, डा. शकुंतला गुप्ता द्वारा औषधीय फसलों , बासमती धान की खेती व फल तथा सब्जियों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विजेन्द्र सिंह द्वारा पशुपालन विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
इससे पूर्व जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र पाल सिंह योगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधीर कुमार, मत्स्य अधिकारी अरविंद कुमार, कुलदीप सिंह, रजत कुमार, गजेन्द्र कुमार, लाखन सिंह आदि का सहयोग रहा।

Posted in , , ,

Leave a comment