newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। जनपद में 75वां स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व परंपरागत रूप से सादगी, परन्तु आकर्षक ढंग के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह स्थानीय कलक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रात: ठीक 08:00 बजे जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया और इस मौके पर उपस्थित पुलिस के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को अभिवादन कर राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री लेखराज सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने ध्वजारोहण के उपरान्त उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को सम्बोधित करते हुए सभी जनपद वासियों को शुभकामना दीं और कहा कि किसी भी देश में स्वतंत्रता दिवस समारोह एक ऐतिहासिक दिन होता है। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले जब हमें आजादी मिली, उसमें लाखों देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, आज का दिन उनके स्मरण करने और उनसे प्रेरणा लेने का भी दिन है। जब देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई उस वक्त देश की आबादी लगभग 33 करोड़ थी और आज लगभग 125 करोड़ से अधिक जनसंख्या है। हमारे देश की भूमि उस समय भी अपने नागरिकों का पेट भरने में सक्षम थी और आज भी पर्याप्त मात्रा में देशवासियों के लिए अन्न एवं खाद्य सामग्री मौजूद है, बल्कि हम दूसरे देशों को अन्न का एक्सपोर्ट करने की स्थिति में हैं। आज हमारा देश हर क्षेत्र में विश्व के अग्रणी देशों की पक्ति में खड़ा है। हमारे देश के डाक्टर, इन्जीनियर, आईटी प्रोफेशनल तथा अन्य विविध वैज्ञानिकों आदि की अन्य देशों में अत्यधिक मांग है। चाहे खेल का मैदान हो या अन्तरिक्ष के कार्यक्रम, हिन्दुस्तान का व्यक्ति प्रत्येक क्षेत्र में अब अग्रणी पंक्ति पर खड़ा है। इससे स्पष्ट है कि हमने इन 75 वर्षों में काफी तरक्की की है। उन्होंने आह्वान किया कि देश को स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा, अखण्डता और सर्वागीण विकास की कामना को पूरा करने का आज के दिन वचन लेते हुए समस्त आपसी मतभेद भुला कर उसे व्यवहारिक रूप देने में जुट जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश का गौरवशाली और पराक्रम से भरपूर इतिहास है, इस देश को गौरवशाली और शक्तिशाली बनाने वाले विद्वानों, वीरों, ज्ञानियों का हमें स्मरण करना है और उनसे प्रेरणा लेते हुए हमें भी अपने मुल्क को समृद्ध, शक्तिशाली, पराक्रमी और विकासशील बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि देश जितना समृद्ध और शक्तिशाली होगा, उतने ही देशवासी भी समृद्ध और बलशाली होंगे। हम सबको याद रखना है कि हमें स्वतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने वाले शहीदों और हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जैसी स्वतंत्रता की कल्पना की थी और जो सपने देखे थे, उसी के अनुरूप चलना होगा ताकि देश का भविष्य उज्वल हो सके। हम अपने बच्चों को नैतिक मूल्य सिखाएं। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे वर्ष के लिए निश्चय करें और अपने जीवन में वही नैतिक मूल्य अपनाएं जिससे देश मजबूत, समृद्ध होकर विश्व के देशों में सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा देश की सुरक्षा में शहीद होने वाले और सरदहों पर अपने शौर्य का प्रदर्शन करने वाले सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों का शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। नाजिर सदर अजय महेन्द्रा के मार्ग निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन कलक्ट्रेट के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सलाहुद्दीन द्वारा किया गया। उन्होंने देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया। एनए पाशा जादूगर द्वारा जादू कला के माध्यम से श्रोताओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की गई।

कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह द्वारा स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन भगवान शरण दास, वित्त / राजस्व अवधेश कुमार मिश्रा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संगीता, वरिष्ठ कोषाधिकारी सूरज कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं कलक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों के कर्मचारीगण मौजूद थे। बाद में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कारागार, कुष्ठ आश्रम, जिला महिला चिकित्सालय तथा प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संबंधित अधिकारियों द्वारा मिष्ठान एवं फल वितरित किए गए।

Posted in , , ,

Leave a comment