newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आजीविका का सशक्त माध्यम है हुनर: सुखराज बन्धु

लखनऊ: कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन देश में कौशल विकास हेतु ज़िला सन्दर्भ इकाई के रूप में कार्यरत 233 जन शिक्षण संस्थानों के गोमती नगर लखनऊ में संचालित जन शिक्षण संस्थान द्वारा ग्राम अटारी विकास खण्ड माल में स्विंग मशीन ऑपरेटर (सिलाई-कटाई) प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।

समारोह को मुख्य अतिथि के रूप संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीवका मिशन के उपायुक्त (स्वतः रोजगार) सुखराज बन्धु ने कहा कि आजीवका के लिए हुनर एक ऎसा सशक्त माध्यम है, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सबल बन सकती है ।साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूहों के लिए संचालित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को समूहों के गठन करने के लिए प्रेरित किया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए अटारी ग्राम की प्रधान एवं प्रधान संघ माल विकास खण्ड की अध्‍यक्ष श्रीमती संयोगिता चौहान ने महिलाओं का आवाहन किया कि कौशल के द्वारा महिलाएं आत्मनिर्भर बन सरकार की आत्मनिर्भर योजना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जनपद में संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे बताते हुए कहा कि महिलाएं भारत सरकार की योजना का लाभ उठायें।

इस अवसर पर देश में दिनाँक 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन जन आंदोलन से जन भागीदारी थीम पर मुख्य अतिथि की अगवाई में किया गया जिसमें लगभग 100 लोगों नें प्रतिभाग किया । समारोह को कार्यक्रम अधिकारी पन्नालाल ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी किरन धस्माना ने किया.

Posted in , ,

Leave a comment