newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जमीन को कब्जामुक्त न कराने पर आत्महत्या की दी चेतावनी

विधवा महिला ने एसडीएम के नाम संबोधित पत्र सौंपा

पति की खरीदी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग

नजीबाबाद (बिजनौर) । नगर के मौहल्ला रम्पुरा निवासी विधवा महिला ने कुछ लोगों के साथ तहसील परिस र में धरना दिया। उपजिलाधिकारी के नाम संबोधित पत्र में महिला ने पति की खरीदी गयी जमीन को कब्जा मुक्त न कराए जाने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।

बुधवार को नगर के मौहल्ला रम्पुरा निवासी महिला गुलिस्ता पत्नी मौहम्मद यामीन परिवार की कुछ महिलाओं व पुरुषों के साथ तहसील परिसर पहुंची। जहां वह धरना देकर बैठ गयी। गुलिस्ता का कहना है कि उसके पति मौहम्मद यामीन की वर्ष 2017 में मृत्यु हो चुकी है। उसके पति की भागूवाला के खसरा नम्बर 489 में लगभग सवा दो बिघा भूमि शेष है, जिस पर गांव के ही नफीस पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी भागूवाला बुरी नजर रखता और जमीन को हड़पना चाहता है। उक्त खसरा नम्बर में जहांगीर के नाम पर 25& एअर जमीन थी। जिसमे से आसमा परवीन ने जहांगीर से सन 2007 में 114 एअर जमीन खरीदी थी, जिसे उसने जमील अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी हर्षवाडा को बेच दी थी लेकिन सन 2009 में नफीस पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी भागूवाला ने जहांगीर के साथ धोखाधड़ी करके 1&9 एअर के स्थान पर 25& एअर का बैनामा करा लिया। जहांगीर को धोखाघड़ी का पता चलने पर उसने न्यायालय नजीबाबाद में बैनामा कैसिल करने को वाद दायर कराया, जिसका मुकदमा अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। उसके पति ने सन 2009 में नफीस अहमद पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी भागूवाला के विरुद्ध अपनी भूमि को लेकर न्यायालय नजीबाबाद मे वाद दायर किया था, जिस पर न्यायालय की ओर से आदेश दिया गया था कि प्रतिवादी जमीन में रखे सामान व खड़े पेड़ों में तोडफोड करके डाल को नुकसान पहुचाकर या अन्य किसी प्रकार से वादी के कब्जे में किसी प्रकार की कोई मदाखलत व मजाहमत स्वयं अथवा नौकरों से कराए। विधवा महिला ने आरोप लगाया कि नफीस अहमद राजनैतिक लोगों के सहारे लेखपाल और पुलिस के बल पर उसकी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य करा रहा है। महिला ने अपनी भूमि को कब्जामुक्त कराए जाने की मांग करने के साथ ही इंसाफ न मिलने पर मजबूरन आत्महत्या कर लेने की चेतावनी दी है। महिला ने बताया कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा चुकी है। 

Posted in , ,

Leave a comment