newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। मिशन शक्ति “3.0” के अंतर्गत “मेगा इवेंट” “रक्षा उत्सव” जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक/ जिला महिला कल्याण अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों/अध्यापक/अध्यापिकाओं के माध्यम से (ग्राम, ब्लॉक, जनपद, कालेज, स्कूल) पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान अध्यापिकाओं द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाली छात्र छात्राओं को, परिवारों तथा दुकानदारों को अपने परिवार की महिलाओं व बेटियों के नाम से पहचान देने हेतु सन बोर्ड, प्लेग बोर्ड, नेम प्लेट का उपयोग करने का आह्वान किया गया। अध्यापिकाओं द्वारा बताया गया कि सभी लोग बेटियों से पहचान नारी सम्मान थीम पर, अपने घरों व दुकानों पर अपनी बेटी या बहू या किसी भी महिला के नाम की नेमप्लेट लगा सकते है। वहीं दूसरी तरफ महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी, जिला समन्वयक आशु सिंह, आबकारी चौकी इंचार्ज नीरज कुमार, कॉन्स्टेबल आकाश धामा, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी गण, पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल द्वारा नगर पालिका चौराहे पर कैंप लगाकर व्यापारियों व जनसामान्य को बताया गया कि बेटियों से पहचान नारी सम्मान थीम पर सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान पर अपनी बेटियों के नाम से एक नेमप्लेट अवश्य लगाएं, जन सामान्य को भी यह संदेश दिया गया कि वह भी अपने घरों पर अपनी बेटियों के नाम की नेम प्लेट अवश्य लगाएं।

Posted in , , ,

Leave a comment