
बरेली। सूचना विभाग में तैनात महिला सिपाही के सरकारी आवास से दिनदहाड़े लाखों की चोरी हो गई। प्रेम नगर पुलिस ने महिला सिपाही की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला सिपाही प्रीति कोहाड़ापीर पुलिस चौकी के पीछे बने सरकारी आवास में रहती है। सोमवार को वह भाई को राखी बांधने के लिए गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो घर के ताले टूटे हुए देखे। अंदर जाकर देखा तो लॉकर, अलमारी भी खुले पड़े थे। इसके बाद महिला सिपाही ने तत्काल प्रेम नगर पुलिस को सूचना दी। तहरीर के अनुसार चेन, अंगूठी व पाजेब समेत लाखों का माल चोरी हुआ है। प्रेम नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।