newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। लगातार ख़तरों से खेलते हुए आम और खास जनमानस को पल-पल की खबरों से रूबरू कराने वाले मीडियाकर्मी अब अपने ही कार्यालयों में सुरक्षित नहीं रह गए हैं। वजह?…पालिका बाजार की प्रेस गैलरी में संचालित कई मीडिया संस्थानों के कार्यालय भवन जर्जर हो गए हैं। हाल ही में हुई बरसात के बाद अधिकांश परिसर पानी में डूब गए। रही सही कसर सफ़ाई न होने से अवरुद्ध नालों के गंदे पानी ने पूरी कर दी। प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मीडिया कर्मियों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत की है।

पालिका बाजार स्थित प्रेस गैलरी के जर्जर हुए कार्यालयों को ठीक कराने के संबंध में डीएम उमेश मिश्रा से प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से न केवल कार्यालयों की मरम्मत कराए जाने की मांग की, अपितु कार्यालयों की छत पर फैले पड़े बिजली के नंगे तारों को भी दुरुस्त कराने को कहा। डीएम ने मांग उचित ठहराते हुए जल्द समस्या निस्तारण का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ज्योतिलाल शर्मा व राजनारायण कौशिक ने किया।

Posted in , ,

Leave a comment