newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पंचायत के विकास कार्य की जानकारी मांगने पर पत्रकार को मिल रही धमकी

बिजनौर। विकास खण्ड नजीबाबाद की ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जानकारी मांगने पर प्रधान व पंचायत सचिव ने एक कथित महिला नेत्री को धमकी देने के लिए पत्रकार के घर पर भेज दिया।

ग्राम पंचायत तातारपुर लालू में रहने वाले पत्रकार ने अपनी पंचायत के विकास कार्य की कुछ जानकारी लेने के लिए सीएम हेल्प डेस्क पर सितम्बर महीने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसका जवाब समय सीमा में देना तय है। निर्धारित समय में शिकायत का उत्तर लेने के लिए जैसे ही अधिकारियों ने संबंधित पंचायत सचिव व प्रधान से सम्पर्क किया तो खलबली मच गयी। इस पर पड़ी तारीख को अधिकारियों ने सम्बंधित व्यक्तियों से सम्पर्क किया। वैसे ही संबंधित व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता पत्रकार पर दवाब बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस चौकड़ी में शामिल पंचायत की ही रहने वाली स्वयंभू नेत्री और कथित समाजसेवी पिछले रात्रि लगभग साढ़े दस बजे शिक़ायतकर्ता पत्रकार के घर आ धमकी। बताया गया है कि वह अपना नाम कामिनी शर्मा बता रही थी। इतनी रात को घर आने का कारण पूछने पर कहने लगी कि मैं सुबह से तीन बार तेरे घर आ गयी हूं, तू नहीं मिल रहा था। मैंने इस प्रधान को चुनाव लड़ाया था और जीत दिलवायी थी। अगर इसकी कोई भी जाँच कराने की कोशिश की, तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। मेरी पहुँच बहुत ऊपर तक है। इस बीच उक्त महिला नेत्री वीडियो बनने का एहसास होने पर वहां से नौ दो ग्यारह हो गई। पत्रकार के घर से बाहर निकलने के समय भी पंचायत सचिव, प्रधान, प्रधान पति पतेन्द्र व महिला नेत्री गालियां व अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देते रहे।

…अब घर बैठ जाएं पत्रकार!
कुल मिला कर ये तो साबित हो रहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों को अपने घर ही बैठ जाना चाहिए। यदि पत्रकारों को ऐसी ही धमकियां मिलने लगीं और पत्रकार चुप होकर घर बैठ जाते हैं, तो ऐसे लोग भ्रष्टाचार करने से बिलकुल नहीं डरेंगे । अपनी मनमर्जी के कार्य करते रहेंगे। शासन, प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

Posted in , ,

Leave a comment