newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी नजीबाबाद विधानसभा की परिचय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं नजीबाबाद विधानसभा पालक सूर्य प्रकाश पाल रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रकाश पाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में नजीबाबाद विधानसभा में कमल खिलाने के लिए सभी को संकल्पित किया
और कहा कि हमें हर हाल में नजीबाबाद विधानसभा में जीत निश्चित करनी है। साथ ही उन्होंने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

विधानसभा प्रभारी नगरपालिका चेयरमैन राजेश सैनी ने सभी से आह्वान किया कि हम सभी पार्टी द्वारा संचालित कार्यकमों को पूर्ण निष्ठा के साथ समय से पूर्ण करें। कहा कि एकजुट होकर नजीबाबाद में कमल खिलाने के लिए जी जान से अभी से जुट जाना
है।

क्षेत्रीय संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ डॉ. बीरबल सिंह ने अपने संबोधन में मोदी सरकार एवं योगी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सभी वर्गों को लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया।

कार्यक्रम में विधानसभा में निवास करने वाले प्रदेश, क्षेत्र एवं जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षगण मंडल के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी विक्रांत चौधरी, जिला सह मीडिया प्रभारी भाजपा बिजनौर ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Posted in , ,

Leave a comment