newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी संवेदनशील सरकारी कार्यालयों में हथियार लेकर प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। लखनऊ स्थित बापू भवन सचिवालय मे आत्महत्या के प्रयास की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह कदम उठाया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि सचिवालय समेत सभी सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की जरूरत है। अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी कानून-व्यवस्था व सचिवालय प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। असलहा लेकर किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में पान-मसाला, गुटखा, तम्बाकू आदि पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए। शासकीय कार्यालयों के बाह्य व भीतरी परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। महिला कर्मियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें।

विदित हो कि बापू भवन स्थित सचिवालय में सोमवार को नगर विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने खुद को गोली मार ली थी। उन्हे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने इस सिलसिले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए उन्नाव में औरास थाना प्रभारी और एक दरोगा को निलंबित कर दिया है। 

Posted in , ,

Leave a comment