
…जब मटकी फोड़ माखन खायो कन्हैया। पारकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव बुढ़नपुर में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव। लड्डू गोपाल की स्थापना के साथ हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता। राधा कृष्ण बने बच्चों को किया पुरस्कृत।
राजा का ताजपुर (बिजनौर)। ग्राम बुढ़नपुर स्थित पारकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जहां स्कूल में लड्डू गोपाल की स्थापना की गई, वहीं राधा कृष्ण की झांकी के रूप में नन्हे मुन्ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन हुकुम सिंह, डायरेक्टर उमेश राणा, प्रबंधक प्रमोद त्यागी, प्रधानाचार्य अवनीश कुमार ने स्कूल परिसर में लड्डू गोपाल की स्थापना के साथ किया। इसके बाद राधा कृष्ण की वेशभूषा में सजधज कर आए बच्चों ने मनमोहक नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में छोटे-छोटे कन्हैया ने मटकी फोड़ कर माखन खाया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं हर्षित, गरिमा, चर्चित, आस्था, नीरव, आराध्या, जिया त्यागी, दिव्यांशी, हर्ष, सुनिधि आदि बच्चों को प्रबंध तंत्र ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मोनिका चौहान, ललिता रानी, आस्था, अंशु चौहान आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
Leave a comment