
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मियों को अब सात फीसदी डीए मिलेगा। अभी तक इन कर्मियों को चार फीसदी डीए मिल रहा था। सार्वजनिक उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार की ओर से परिवहन निगम में कार्यरत नियमित कार्मिकों को सातवें वेतनमान में मूल वेतन का सात फीसदी महंगाई भत्ता एक जुलाई 2020 से देने का आदेश जारी कर दिया है।

20 हजार कर्मियों को लाभ- आदेश में यह भी कहा है कि एक जुलाई 2017 से एक जुलाई 2020 के बीच कोई एरियर देय नहीं होगा। भविष्य में महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई किस्त के भुगतान की अनुमति के लिए निगम पुन: प्रकरण अधिकृत कमेटी को भेजकर अनुमति लेगा। शासन के इस निर्णय से रोडवेज के करीब 20 हजार कर्मियों में भत्ते का लाभ मिलेगा।
Leave a comment