newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। सांध्य दैनिक प्रयाण एवं दैनिक आज के जिला प्रभारी स्व. कपिल थापन को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह सहित तमाम व्यापारिक एवं राजनैतिक हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, जिले भर के पत्रकारों ने स्व. कपिल थापन के परिवार के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई। स्व. कपिल थापन के साथ गुजारे पलों की याद ताजा करते हुए कई वक्ताओं की आँखों से आँसूं तक छलक आए।

श्रद्धाजंलि सभा में उपस्थित पुलिस व प्रशासनिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक हस्तियों ने स्व. कपिल थापन को अद्भुत एवं विलक्षण प्रतिभा का धनी करार दिया।

तुम्हीं सो गए दास्तां कहते कहते: डीएम- जिला मुख्यालय के एक बैंकट हॉल में वरिष्ठ पत्रकार स्व. कपिल थापन को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि आज से हमें पत्रकारों की मदद के लिए एक नई परंपरा का शुभारंभ करना चाहिए, जिससे स्व. कपिल थापन के परिवार की आर्थिक मदद हो सके। पत्रकारों को एक ऐसा फंड बनाना चाहिए, ताकि उन पर आश्रित परिवार की मदद हो सके। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर इसकी शुरूआत करने के लिए तैयार हूं। बाकी जिलाधिकारी बतौर जो भी मदद होगी, वह भी प्रशासन से कराई जाएगी। उन्होंने स्व. कपिल थापन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के लोगों को नई दिशा देने का काम किया है। आज लोगों ने उनकी श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर दिखा दिया कि वह लोगों के दुख-दर्द में हमेशा साथ रहते थे। उन्होंने एक पंक्ति के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा कि “बड़े शौक से सुन रहा था जमाना, तुम्हीं सो गए दास्तां कहते-कहते।”

जाना सभी को है, इसलिए कर्म अच्छे करो: एसपी डा. धर्मवीर सिंह
पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने कहा कि हम सभी को इस दुनिया से एक दिन जाना है। इसलिए हमेंशा अच्छे कार्य करते रहना चाहिए। स्व. कपिल थापन ने भी समाज में अपनी अलग पहचान बनाकर लोगों की समस्याओं को अपने समाचार पत्र के माध्यम से उठाया। आत्मा अमर है, वह कभी नहीं मरती। उन्होंने एक श्लोक के माध्यम से कहा कि नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक:। न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत:।। भगवान स्व. कपिल थापन जी की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे: सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह ने कहा कपिल थापन बहुमुखी प्रतिभा एवं पत्रकारिता जगत के स्तम्भ थे। वह हमेशा हमारी स्मृति में बने रहेंगे।

16 वर्ष से रिश्ता रहा बरकरार: एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक डा. प्रवीन रंजन सिंह ने कहा कि स्व. कपिल थापन से मेरे रिश्तों की शुरूआत सीओ नगीना रहते हुए हुई थी। 16 वर्ष से मेरे उनसे संबंध बरकरार रहे। जब भी मिलते थे, बड़े स्नेह से बात करते थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी इंसान को भगवान ने बुला लिया। उनकी यादे हमेशा हमारे साथ रहेंगी।

पंडित ललित शर्मा ने कहा कि वह मेरे परिवार का हिस्सा थे। वह परिवार के साथ-साथ अच्छे चिकित्सक भी थे। जब कोई व्यक्ति घायल होता था, तो वह चिकित्सक का इंतजार नहीं करते और स्वयं उसकी प्राथमिक चिकित्सा में लग जाते थे। उपस्थित पत्रकारों एवं गणमान्यों ने कहा कि स्व. कपिल थापन जैसी शख्सीयत अब हमारे बीच नहीं रही किंतु वह हमारी स्मृतियों में हमेशा रहेंगे। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

बेहतरीन कलमकार थे थापन: डा. सूर्यमणि- श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए पत्रकार डा. सूर्यमणि रघुवंशी ने कहा कि स्व. कपिल थापन बेहतरीन कलमकार थे। त्रासदी ऐसी ही होती है, जैसे उनके परिवार के साथ हुई है। मीडिया जगत के वरिष्ठ पत्रकार कपिल थापन अपने छोटे-छोटे बच्चों व परिवार को अकेला छोड़कर चले गए। मैं अपनी ओर से विश्वास दिलाता हूं कि परिवार की पूरी मदद की जाएगी। पत्रकार रजनीश त्यागी ने कहा कि छह माह तक मैं उनके साथ काम कर चुका हूं। उन्होंने हमेशा मेरा सहयोग किया। मैं भी उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। श्रद्धांजलि सभा का समापन पं. ललित शर्मा ने शांति पाठ कराकर किया।

श्रद्धाजंलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र मारवाड़ी, एडवोकेट आलोक गोविल, विकास अग्रवाल, अतुल गर्ग, संदीप चौधरी, दीपक गर्ग मोनू, अनिल चौधरी, डा. नवनीत गर्ग, इफ्तेखार मलिक, मुसव्वर हुसैन, नसीम मलिक, चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी, सुभाष वाल्मीकि, रजनीश त्यागी, दुष्यंत चौधरी, आसिफ अंसारी, मुशब्बर हुसैन, संजीव गुप्ता, नृपेन्द्र देशवाल, एड. मदन सैनी, मनोज कुच्छल, कुलवंत आहूजा, पंकज चौधरी, आकिब अंसारी, वसीम अहमद उर्फ भोला, कौशल शर्मा, सूरज कुकरैती (कोटद्वार), अशोक चौधरी, राजेंद्र सिंह, नीरज विश्नोई, डा. शमीम अहमद (छाछरी मोड़), तुषार वर्मा, संजीव राठी, सतेंद्र राठी, दिनेश प्रजापति (धामपुर), अरविंद चौधरी (नांगल सोती), नारायण किशोर शर्मा (दारा नगर गंज), अमित बंसल (हीमपुर दीपा), सुरेंद्र शर्मा (छाछरी मोड़), चौ. जयविन्द्र सिंह, नदीम अहमद आजाद, फाजिल ऐमन, आशु आर्य, अवनीश गौड़, सचिन वर्मा, शोभित, सतेन्द्र चौधरी, अरशद, केके अग्रवाल, सुरेंद्र कपूर, सतेंद्र राठी, संजीव राठी, शाहिद, धीरज सिंह, विरेंद्र सिंह, अशोक चौधरी उपस्थित रहे।

श्रद्धेय कपिल थापन के परिवार से उनके बड़े भाई अनिल थापन, सुनील थापन, भतीजा सारांश थापन, मित्र शरीफ एवं दिलीप मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment