newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सूबे की राजधानी में दबंगों के हौसले बुलंद। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना बाएं हाथ का खेल। आटोमोबाइल दुकान को किया आग के हवाले।

लखनऊ। सूबे की राजधानी में दबंगों के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं। किसी भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना मानों दबंगों के लिए बाएं हाथ का खेल बन गया है। ताजा मामला लखनऊ कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले थाना काकोरी क्षेत्र से सामने आया है, जहां कुछ आपराधिक किस्म के लोगों ने देर रात एक दुकान को आग के हवाले कर दिया।

पूरा मामला काकोरी थाना क्षेत्र के हलुआ ग्राम पंचायत का है। कुछ अज्ञात लोगों ने चौराहे पर ही स्थित यादव ऑटो मोबाइल्स मोटर साइकिल दुकान में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। दुकान मालिक मुकेश यादव उर्फ मस्तराम यादव खुद वार्ड नंबर 16 से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। उनका कहना है कि इस घटना में दुकान में रखा लाखों का सामान समेत धनराशि जलकर खाक हो गई। साथ ही दो मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से राख के ढेर में तब्दील हो गई।

पीड़ित दुकान मालिक ने निकटम थाना क्षेत्राधिकारी को लिखित में शिकायत देकर घटना से सूचित करवाया है और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Posted in , , ,

Leave a comment