
बिजनौर। सदर विधायक श्रीमती सुचि मौसम चौधरी ने कहा है कि उन्होंने अपने साढ़े 4 वर्ष के कार्यकाल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में उनकी विधानसभा विकास कार्यों में उत्कृष्ट स्थान रखती है। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 वर्ष के समय में उन्होंने लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य करा कर जनता के साथ सहयोग किया है और पार्टी की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण, तालाबों का जीर्णोद्धार, विधानसभा के अति पिछड़े क्षेत्र में बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम, 200 लोगों की आंखों का ऑपरेशन, कोरोना काल में घर घर जाकर सैनिटाइजर की बोतलें व गरीब बेसहारा लोगों को खाने के पैकेट मुहैया कराए हैं।
वर्षों के जलभराव से दिलाई निजात- सदर विधायक ने कहा कि ग्राम खड़कपुर में कई वर्षों से 38 बीघे के तालाब में अत्यधिक जलभराव होने के कारण कई घरों का रास्ता बंद हो गया था, जिस पर ग्रामीणों ने अपने घरों के अंदर कमरों की दीवारें तोड़कर आने जाने का रास्ता बना रखा था और गंदे पानी के कारण कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा था। उसे अपने निजी खर्च द्वारा 17 दिनों तक अभियान चलाकर 8 पंपसेट, 3 जेसीबी और 14 ट्रैक्टर ट्राली द्वारा पूरा सुखा कर साफ किया गया और लोगों को स्वच्छता में रहने का मौका दिया।
5000 से अधिक गरीब व असहाय लोगों की आंखों का नि:शुल्क इलाज- इसके अलावा उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बिजनौर उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक अंधेपन की बीमारी से ग्रसित जिला है, जिसे देखते हुए 5000 से अधिक गरीब व असहाय लोगों की आंखों का नि:शुल्क इलाज और डेढ़ हजार से अधिक लोगों की आंखों में लेंस लगवाए हैं। पूर्ण काल में 10,000 से अधिक परिवारों को राशन किट वितरण की गई, जिसमें 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 लीटर सरसों का तेल आदि शामिल थे।

Leave a comment