बिजनौर। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जिले में जगह जगह कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वह उत्तराखंड के लक्सर में होने वाली महापंचयत में शामिल होने जा रहे थे।

भाकियू बिजनौर कार्यालय पर भाकियू युवा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह, भाकियू के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह, सुनील कुमार, राम अवतार सिंह, अतुल कुमार, संदीप सिंह, दीपक तोमर आदि किसानों ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान इकरार, वजीर, सत्यपाल, धर्मेंद्र राठी, बाबू राम तोमर, डॉ. विजय सिंह, विकास, कार्मेंद्र, सुभाष कैलाश, अंकित चौधरी, शाहनवाज अब्बासी, वजीर हसन, आजाद, शब्बू, माजिद हुसैन, राजा, शबाब काजी, दानिश सैफी आदि मौजूद रहे।

इसके बाद राकेश टिकैत के काफिले का मण्डावर चुंगी पर नगर अध्यक्ष वकार अहमद के नेतृत्व में क्षेत्र व कस्बा मण्डावर के सैकड़ों किसानों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बाबा महेन्द्र सिह टिकैत अमर रहें व राकेश टिकैत जिदाबाद के नारे गूंजते रहे।

स्वागत करने वालों में नगर पंचायत सभासद, हाजी तहज़ीब बेग, नगर अध्यक्ष विकार अहमद के पिता इकबाल अहमद, डॉक्टर अनीस, रशीद अहमद, खुर्शीद ठेकेदार, शाहिद हुसैन, अमान हैदर, विशाल, वकील अहमद, जितेंद्र पहलवान, डॉक्टर विजय सिंह, योगेश आदि शामिल रहे। वहीं मंडावर चुंगी से बालावाली जाने के दौरान क्षेत्र के ग्राम देविदासवाला, दयालवाला, मोद्दीनपुर नारायणपुर, नारायणपुर, रामजीवाला आदि में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
Leave a comment