newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सांध्य दैनिक पब्लिक इमोशन के सहित्यलोक पृष्ठ की 5 वीं वर्षगांठ पर हुआ शानदार कार्यक्रम। व्यंजन वाटिका रिसोर्ट में हुआ साहित्य लोक काव्य सृजन समारोह का आयोजन। अपनी रचनाएं सुनाकर कवियों एवं कवियित्रियों ने कर दिया मंत्रमुग्ध।

बिजनौर। सांध्य दैनिक पब्लिक इमोशन के सहित्यलोक पृष्ठ की 5 वीं वर्षगांठ पर स्थानीय बैराज मार्ग स्थित व्यंजन वाटिका रिसोर्ट के हॉल में साहित्य लोक काव्य सृजन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तमाम कवियों एवं कवियित्रियों ने अपनी रचनाएं सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

साहित्य संपादक मनोज मानव के शानदार संचालन में आयोजित कार्यक्रम पांच सत्रों में हुआ। प्रत्येक सत्र की अध्यक्षता क्रमशः रश्मि अग्रवाल, रमेश माहेश्वरी राजहंस, डॉ. अनिल चौधरी, डॉ. दिग्विजय सिंह, शुचि शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ जाने माने ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद शर्मा, अमर उजाला के जिला प्रभारी रजनीश त्यागी, सुप्रसिद्ध समाजसेवी गोपाल खन्ना, शिक्षाविद् एवं प्रबंधक श्री ओम शिक्षण संस्थान लालबहादुर शास्त्री ने मां सरस्वती एवं गुरुदेव डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया।

काव्य सृजन समारोह में दीप अंजुम, अमन त्यागी, कर्मवीर सिंह, हरिओम नामदेव, संजीव एकल, नीमा शर्मा, राशि अग्रवाल, राजकुमार सिंह, मनोरंजन शर्मा, रचना शास्त्री, नरेंद्र जीत अनाम, डॉ. अशोक कुमार, देवेश अग्रवाल, अंजली गोयल, अनिल शर्मा अनिल, कृष्ण कुमार पाठक, जगदीश वर्मा, रंजना हरित, कपिल जैन, पंकज बिश्नोई, राजीव शर्मा, नीरजकान्त सोती, नमनदीप गिल्होत्रा ने काव्य पाठ कर उपस्थित लोगों की खूब तालियां बटोरीं।

Posted in , , ,

Leave a comment