newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश में होने वाली सभा से जिला अस्पताल में बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का गुरुवार को वर्चुअल लोकार्पण किया।

विदित हो कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए जिला अस्पताल में एक हजार लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया है। यहां से ऑक्सीजन अस्पताल में मरीजों को सप्लाई होगी। एक अन्य प्लांट भी जिला अस्पताल में बनाया जा रहा है। लोकार्पण से पहले जिला अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन प्लांट को अंतिम रूप देने में लगा रहा। सीएमएस डा. अरुण कुमार पांडेय व अन्य स्टाफ ने इसकी निगरानी की। प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई करने में आई कुछ तकनीकी परेशानी को दूर कर लिया गया। अब प्लांट ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए तैयार हो गया है। इसका सफल ट्रायल कर लिया गया है। इस अवसर पर परिवहन मंत्री, जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा, सौरभ सिंघल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

वहीं धामपुर में नगीना मार्ग स्थित ग्राम मानपुर रज्जा में निर्माणीधीन 100 बेड के अस्पताल में बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फॉउण्डेशन द्वारा प्रदत्त और पाथ संस्था के समर्थन से 750 एलपीएम ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट तैयार कराया गया है। गुरुवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक अशोक राणा व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी ने फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक अशोक राणा ने कहा कि शासन प्रदेश के नागरिकों को गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का सफलतापूर्वक प्रयास कर रही है। कोविड की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन पर्याप्त उपलब्धता के लिए आक्सीजन प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्देश दिए कि ओपीडी का कार्य बढ़ाएं और स्वास्थ्य सेवाओं पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप सुचारु और सुव्यवस्थित रूप से संचालित करें। जल्द ही 100 बेड का अस्पताल भी प्रारम्भ होकर क्षेत्र की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस मौके पर चेयरमैन राजू गुप्ता, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राघव शरण गोयल, अल्हैपुर ब्लाक प्रमुख श्रीमती क्षमा हेमलता चौहान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, तहसीलदार रमेशचन्द चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, सभासद जितेन्द्र गोयल, सोनू वाल्मीकि, सुरेन्द्र सिंह बाबी, जयवीर सिंह सिसौदिया, डॉ. मनीष राज शर्मा स. सतवंत सिंह सलूजा, अनिल शर्मा, भूपेन्द्र सैनी, अश्वनी शर्मा लवी, स.सतमीत सिंह मन्नी, स. हरभजन सिंह सलूजा मिनिस्टर आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment