newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से लोगों के राशन पर डाका डाला जा रहा है। ये बात सोलह आने सच है। जिले भर के अधिकतर राशन डीलर कटौती (घटतौली) कर रहे हैं। उपभोक्ता शिकायत करें तो किस से, क्योंकि हमाम में सभी नंगे हैं! राशन डीलर उपभोक्ता के प्रति यूनिट आधा किलो की कटौती कर रहे हैं। बताया गया है कि इस कटौती के पीछे एक पूरा काकस सक्रिय है। दरअसल आपूर्ति विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी, कर्मचारी मिले हुए हैं? गोदाम से राशन सामग्री उठाकर किसी अन्य जगह भेज दी जाती है। उपभोक्ता को कम राशन दिया जाता है, कोई पूछ ले तो उसे समझाया जाता है कि इतने के ही आदेश हैं। इस पर भी यदि कोई ज्यादा पूछताछ करता है तो उसे कायदे से समझा भी दिया जाता है।

शिकायत के लिए लोग जुटाओ: जिला पूर्ति अधिकारी के लिये राशन डीलर द्वारा कटौती की शिकायत कुछ भी मायने नहीं रखती। अभी हाल ही में एक ग्रामीण द्वारा अपने राशन डीलर द्वारा की जा रही कटौती की शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी से की गई। मजेदार बात यह है कि डीएसओ ने साफ शब्दों में समझा दिया कि कुछ और शिकायतकर्ता लाओ, एक व्यक्ति की शिकायत मायने नहीं रखती।

नक्कारखाने में तूती की आवाज

जानकारी के अनुसार कोटेदार को राशन पर 70 पैसा प्रति किलो की दर से कमीशन मिलता है। उदाहरण के तौर पर मानिये कि किसी पात्र व्यक्ति का सिर्फ एक यूनिट है यानी 5 किलो तो कोटेदार का कमीशन होगा 5×70 पैसा=3 ₹ 50 पैसा। किसी पात्र परिवार, जिसके 4 यूनिट हैं, उसमें कोटेदार को 14 रुपए मिलते हैं। कोटेदार की दुकान तक राशन उत्तर प्रदेश सरकार अपने खर्च से पहुंचाती है। फिर भी अगर कोई कोटेदार घटतौली करता है तो तुरन्त *1076 या 1075 शिकायत कर सकते हैं।

Posted in , ,

Leave a comment