newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। शहर के एक वरिष्ठ चिकित्सक से इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बनकर लाखों की ठगी करने के मामले में एसपी की साइबर सैल ने कार्यवाही करते हुए पैसे वापस करा दिए। इस पर चिकित्सक ने पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम को सम्मानित किया।

वरिष्ठ चिकित्सक डा. नीरज चौधरी कुछ दिन पूर्व ठगी का शिकार हो गए थे। ठगी करने वाले ने अपने को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का मैनेजर बताकर पॉलिसी मैच्योर प्रीमियम जमा कराने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रूपए ठग लिए थे। इसके बाद डा. नीरज चौधरी ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी। पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही के लिए साइबर सैल को निर्देशित किया था। साइबर सैल ने कार्यवाही करते हुए ठगी किए गए 3 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि को वापस करा दिया। पैसे वापस आने पर डा. नीरज चौधरी पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, साइबर सैल के प्रभारी पंकज तोमर व उनकी टीम में शामिल विवेक तोमर, नवनीत झा तथा जितेंद्र कुमार का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

Posted in , , ,

Leave a comment