
सोशल आडिट जनसुनवाई सेमिनार का आयोजन
मलिहाबाद, लखनऊ। सोमवार को विकास खण्ड कार्यालय मलिहाबाद के सभागार में राज्य स्तरीय सोशल आडिट जनसुनवाई एवं सोशल आडिट जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। ग्रामीण विकास मंत्रालय, ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव समारोह 15 से 21 अक्टूबर के बीच 1 सप्ताह की राज्य स्तरीय जनसुनवाई एवं जागरूकता का अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इसमें मनरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में स्थानीय प्रचार प्रसार के माध्यमों से जनसुनवाई एवं जन जागरूकता रैली से सोशल ऑडिट कार्यक्रम को बल मिलेगा। इसी क्रम में वर्तमान में चल रहे सोशल आडिट प्रक्रिया एवं जन सुनवाई हेतु ग्राम सभा में बैठकों का आयोजन तथा बैठकों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर सोशल आडिट टीम द्वारा ग्राम पंचायत में दीवार लेखन एवं जन जागरूकता रैली के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया।

सोमवार को विकासखंड स्तर पर सोशल आडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में सभी उपस्थित सदस्यों, ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत सचिव, सोशल आडिट टीम सदस्य आदि को मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास के सोशल आडिट के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख मलिहाबाद निर्मल वर्मा, खंड विकास अधिकारी प्रभारी शिव कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविंद्र प्रताप त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी एनआरएलएम बाबूलाल वर्मा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अनिरुद्ध केलकर, ब्लॉक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर वंदना यादव एवं ब्लाक रिसोर्स पर्सन कमलेश कुमार सहित ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सिंह अंजू एवं कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Leave a comment