newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कार सवार चार युवकों की डूबने से मौत का मामला उलझा। परिजनों ने तीन साथियों पर लगाया हत्या का आरोप। एसपी को ज्ञापन देकर लगाई न्याय की गुहार। थाना पुलिस पर भी निष्क्रियता बरतने का आरोप।

बिजनौर। कोतवाली देहात क्षेत्र में 12 अक्टूबर की रात तालाब में डूबने से कार सवार चार युवकों की मौत का मामला उलझ गया है। परिजनों ने एसपी को ज्ञापन देकर मामले को हत्या ठहराया है। संदेह जताया है मृतक चार युवकों के तीन साथी जिंदा कैसे बच गए। यही नहीं थाना पुलिस ने भी मामले की गंभीरता से जांच नहीं की। एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन पीड़ित पक्ष को दिया है।

कोतवाली देहात थानांतर्गत ग्राम रोशनपुर प्रताप निवासी भागीरथ सिंह ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे  ज्ञापन में बताया कि वह एक सीदा सादा इन्सान है तथा मेहनत कर के अपने परिवार का लालन पालन करता है। उसका बड़ा पुत्र रजत पाल रोशनाबाद (हरिद्वार) में नौकरी करता था। रजत 12 अक्टूबर 2021 को अपने गांव रोशनपुर प्रताप आया था। वह अपने 6 दोस्तों प्रशांत कुमार, विशाल कुमार, दीपक, निखिल, अक्षय कुमार व अभिजीत के साथ शादी में जाने की बात कह कर गया था। 14 अक्टूबर को रात लगभग 11:30 बजे गांव का ही सौरभ आया। उसने फोटो दिखा कर पूछा कि यह  आपका लड़का है। भागीरथ सिंह ने अपने बड़े लड़के को पहचान लिया। इसके बाद कोतवाली देहात अस्पताल पहुंचे वहां उसका पुत्र मृत अवस्था में पड़ा था। पत्र में कहा कि उसे पूरा संदेह है कि आपस में रिश्तेदार दीपक उर्फ दीपू, अभिजीत और निखिल ने जान बूझकर उसके पुत्र और तीन आम लड़कों की हत्या की है। भागीरथ सिंह ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। यही नहीं वैगनआर यूपी बीबी 6367, मोबाइल फोन आदि गाड़ी मालिक को दे दिया। एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन पीड़ित पक्ष को दिया।

भागीरथ सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों में रणवीर सिंह, भूपेंद्र कुमार, संतराम सिंह, धर्मवीर सिंह, रमेश चंद, जितेंद्र कुमार, राम सिंह, अमित कुमार, रमेश, प्रदीप कुमार, रुपेश कुमार, तुलाराम, सोमपाल, इशरत सिंह, तिलकराम, विजयपाल व रविन्द्र आदि शामिल थे।

Posted in , , ,

Leave a comment