बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती संजू प्रधान को सदस्यता अभियान का जिला संयोजक व जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी अग्रवाल को जिला सह संयोजक घोषित किया गया।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका यादव ने सभी बहनों को भाजपा के सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी दी। सभी से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा गया।

इस अवसर पर श्रीमती संजू प्रधान, जिला उपाध्यक्ष को सदस्यता अभियान का जिला संयोजक और श्रीमती गार्गी अग्रवाल जिला अध्यक्ष को जिला सह संयोजक घोषित किया गया। सभी जिला पदाधिकारी बहनों को जिले की आठों विधानसभावार संयोजिका और सह संयोजिका भी घोषित किया गया ।
बैठक में जिला महामंत्री भारती गौड, जिला उपाध्यक्ष विनोद मलिक, जिला मंत्री सहिता सैनी व नीतू अग्रवाल, सोशल मीडीया प्रभारी डिम्पल सिंह और मीडीया प्रभारी शीला राणा उपस्थित रहीं।
Leave a comment