रिपोर्ट:- सत्येंद्र सिंह
बिजनौर। आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आशीर्वाद पथ रैली के तहत बिजनौर की चांदपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। जनसभा में हजारों की तादाद में जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसे देख जयंत चौधरी भी स्टेज पर हैरान रह गए। उन्होंने लगभग 20 मिनट जनसभा को संबोधित किया।

आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बिजनौर जिले में भी चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी को लेकर निकाली जा रही आशीर्वाद पथ रैली में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी चांदपुर पहुंचे। हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जयंत को सुनने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जयंत चौधरी ने कहा कि जिस तरह से जनसभा में भीड़ इकट्ठा हुई है, यह भीड़ अब सत्ता परिवर्तन चाहती है।

जयंत चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा चुनाव औरंगजेब या पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ नहीं है। ये चुनाव परिवर्तन और विकास कराने के उद्देश्य से लड़ा जा रहा है।

गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि पिछली बार भी साथ मे चुनाव लड़ा था। अभी बातचीत चल रही है जो भी होगा मीडिया को बता दिया जाएगा।
Leave a comment