newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच जल्द ही गठबंधन का ऐलान हो सकता है। इस बात के संकेत सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दिए। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके लोगों को समाजवादी पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा। इससे पहले शिवपाल कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वह तो गठबंधन के लिए तैयार हैं लेकिन अखिलेश की तरफ से जवाब नहीं आ रहा। 

नेता जी ने पूछा था कब आ रहे हो साथ:

एक दिन पहले ही मेरठ में समाजवादी पार्टी से गठबंधन के मामले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि नेताजी ने उनसे पूछा था कि अखिलेश के साथ कब आ रहे हो। वहीं बुलंदशहर में शिवपाल यादव ने कहा कि समान विचार धारा वाले दलों से उत्तर प्रदेश में गठबंधन किया जाएगा। वह सपा से गठबंधन के लिए भी तैयार हैं, क्योंकि विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराना जरूरी है। यदि अखिलेश नहीं माने तो छोटी पार्टियों से गठबंधन कर भाजपा को हराया जाएगा।

हमेशा रहेगा चाचा-भतीजे का रिश्ता

शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकाली जा रही है। भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी हर वर्ग परेशान है। भ्रष्टाचार व बेरोजगारी बढ़ गई है। महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की कीमतें दो गुनी हो गईं। भाजपा की जन विरोधी नीतियों से जनता परेशान है। शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि सपा से उनका गठबंधन नहीं हुआ तो नेताजी मुलायम सिंह यादव उनके साथ रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनका अखिलेश से चाचा-भतीजे का रिश्ता है, जो हमेशा रहेगा।

Posted in , ,

Leave a comment