newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। लूट के इरादे से युवक की हत्या के मामले का माल पुलिस ने 48 घण्टे में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच कर लूटी गई अपाचे बाईक व सैलफोन बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया।
आपको बताते चलें कि गुरुवार की रात बहन के घर जा रहे युवक की रास्ते मे सिर कुचल कर हत्या कर दी गई थी। उसकी नीले रंग की अपाचे बाइक व सैलफोन लूट कर बदमाश फरार हो गये थे। युवक का शव कोलवा जाने वाली सड़क के पास स्थित शिव सागर की बाग के पास बरामद हुआ। शुक्रवार को शव मिलने पर पुलिस की शिनाख्त काकोरी थाना क्षेत्र के जिल्हापुर गाँव निवासी राहुल (23) के रूप में हुई। मृतक के बड़े भाई बौद्धिष्ट कुमार उर्फ रिंकू ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। घटना के प्रति संजीदा पुलिस एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार के निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में लूट तथा हत्या के खुलासे के लिए जुटे थाना प्रभारी रवींद्र कुमार तथा उनकी टीम ने रविवार को देवरी भारत गांव के मोड़ के पास इटौंजा रोड पर नीले रंग की अपाचे से जाते एक युवक को देख पीछा कर दबोच लिया। कड़ाई से पूंछतांछ करने पर उसने अपना नाम पता गौरैया माल निवासी भगवानदीन (19 वर्ष) पुत्र सुंदर बताया।

एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार ने बताया अभियुक्त ने लूट के इरादे से हत्या करने की बात कबूल की है।अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल सेमर की बल्ली, मृतक राहुल से लूटे गए दो सौ बीस रुपयों में नब्बे रुपये खर्च कर देने के बाद बचे एक सौ तीस रुपये, सैमसंग का कीपैड मोबाईल, सिम तथा हत्या के समय पहने हुए रक्त रंजित कपड़े और नीली अपाचे बाइक बरामद कर घटना का खुलासा कर दिया है। बरामदगी के आधार पर धारा 394/411की बढोत्तरी की गई है। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक दिवेश चन्द्र मिश्र, हंस राज सिंह, गोपाल शर्मा तथा स्वाट टीम सहित चार सिपाहियों की भूमिका महत्वपूर्ण बताई जा रही है।

Posted in , ,

2 responses to “‘माल’ पुलिस ने 48 घण्टे में ही कर दिया लूट मर्डर का खुलासा”

    1. Sanjay Saxena Avatar

      धन्यवाद

      Like

Leave a reply to Sanjay Saxena Cancel reply