
केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने यदुवंशियों का किया सम्मान। अहीर रेजीमेंट का गठन अति आवश्यक।
लखनऊ (मलिहाबाद)। विधानसभा मलिहाबाद के सागर लॉन में भव्य यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में यदुवंशी समाज के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

यदुवंशी समाज के कार्यकर्ताओं व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बड़े स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि लोकसभा मोहनलाल गंज एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि वैदिक काल से लेकर आज तक यादव वीरों ने समय-समय पर देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। आजादी के समय रेजांगला युद्ध इसका जीता जागता उदाहरण है। आज भी देश पर मर मिटने का जज्बा अहीर वीरों में है। इसके लिए उनके सम्मान व स्वाभिमान के लिए सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन अति आवश्यक है।

सम्मेलन में अतिथि के रूप में आए क्षेत्रीय विधायक जयदेवी कौशल, विकास किशोर (आशू) क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनु0 मोर्चा, कार्यक्रम के आयोजक निरंजन सिंह उर्फ लल्ला, सौरभ यादव सभासद, ज्ञान यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं यादव समाज के लोग मौजूद रहे।
Leave a comment