newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गौ माताओं को 56 भोग अर्पण। गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिलने की प्रार्थना। 12 तरह की मिठाई, 10 तरह की सब्जी, 7 तरह के मेवे, 10 तरह की दालें, 5 तरह के फल, 8 प्रकार के अनाज, गुड़, पूड़ी,  रोटी, पराठा अर्पण

लखनऊ। गायत्री मिष्ठान भंडार सदर लखनऊ व लोक परमार्थ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में गोपाष्टमी के पावन अवसर पर मलिहाबाद की गोपेश्वर गौशाला में गौ माताओं को 56 भोग अर्पण कर भगवान राधा कृष्ण व गौ माताओं के चरणों में यह प्राथना की गई कि उत्तर प्रदेश सरकार गौ माता को राज्य माता का दर्जा प्रदान करे।


कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार वैश्य ने बताया कि सबसे पहले सामूहिक हरिनाम कीर्तन किया गया। तत्पश्चात गौ माताओं को 56 भोग अर्पण किया गया।
गौ माताओं के लिए 56 भोग में 12 तरह की मिठाई, 10 तरह की सब्जी, 7 तरह के मेवे, 10 तरह की दालें, 5 तरह के फल, 8 प्रकार के अनाज, गुड़, पूड़ी, रोटी, पराठा अर्पण किए गए। कार्यक्रम के बाद 16 लोगों को कामधेनु सम्मान से सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में अशोक कुमार वैश्य, ममता वैश्य, सीमा वैश्य, किरण वैश्य, नीलम वैश्य, कुसुम, कृष्ण, विजय, लक्ष्मी, वैशाली, सुनीता, नीतू, रानी, सुषमा, संदीप वैश्य, जय वैश्य आदि शामिल हुए।

Posted in , , ,

Leave a comment