newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

क्रीड़ा भारती करेगी खेलों व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक। 12 जनवरी को होगी एक दौड़ राष्ट्र के नाम। जनपद की सभी तहसीलों में होगी दौड़


बिजनौर। क्रीड़ा भारती की बैठक डीएवी इंटर कालेज बिजनौर के गोलवलकर कक्ष में योगेन्द्र पाल सिंह योगी की अध्यक्षता व जैनेन्द्र सिंह के संचालन में सम्पन्न हुई।

बैठक में जनपद में खेलों व स्वास्थ्य के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को जनपद की समस्त तहसीलों में एक दौड़ राष्ट्र के नाम आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कई महत्वपूर्ण लिए गए, जिनके अन्तर्गत कब्बड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, शूटिंग व रोलर स्केटिंग समेत कुल छःह खेलों का चयन कर प्रतिवर्ष एक जूनियर वर्ग की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता कराने, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण हेतु वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई दौड़ प्रतियोगिता धामपुर व बिजनौर मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। दिसंबर के अंत तक शूटिंग वॉलीबॉल, कब्बड्डी व कुश्ती प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। स्थान व दिनांक निर्धारित करने की जिम्मेदारी धर्मदेव भाटी आकाश चौधरी, सुधीर कुमार दी गई।
बैठक में विद्या भारती के प्रांतीय मंत्री डा. सुबोध शर्मा व क्रीड़ा भारती जनपद बिजनौर के पालक उदयवीर सिंह ने क्रीड़ा भारती के विस्तार पर बल देते हुए कहा कि युवाओं के चरित्र निर्माण व राष्ट्र निर्माण के लिए क्रीड़ा भारती को ग्राम स्तर पर पहुंचाना जरूरी है।
क्रीड़ा भारती द्वारा समय-समय पर कालेजों में खेल प्रश्नोत्तरी व वाद विवाद व योग प्रतियोगिताओं को कराने का निर्णय भी लिया, जिसके लिए अभी से प्रयास प्रारंभ किया जायेगा
बैठक में देशराज सिंह, अरविंद अहलावत, मुज्जफर ज़ैदी, डिम्पल सिंह, प्रीतीका राठी, विनय तितोरिया, ज्ञान सिंह, संजीव डवास ,दीपक राज ,प्रभात कुमार, मनोज यादव, अशोक त्यागी आदि ने विचार व्यक्त किए

Posted in , ,

Leave a comment