
गांवों में रालोद के बहुजन उदय अभियान का प्रचार शुरू
नूरपुर (बिजनौर)। राष्ट्रीय लोक दल के बहुजन उदय अभियान को सफल बनाने के लिए गांवों का दौरा कार्यक्रम शुरू हो गया है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय महामंत्री व जिला महासचिव चौधरी अजयवीर सिंह एडवोकेट ने मुस्तफा अंसारी देवेंद्र सिंह, अमरपाल सिंह, भावेश कुमार आदि पदाधिकारियों के साथ नूरपुर के मोहल्ला रविदास नगर के अलावा गांव पीपला जागीर, नाहर सिंह, तंगरोली, छज्जूपुरा आदि गांवों का दौरा कर राष्ट्रीय लोकदल के 2022 के 22 संकल्पों और बहुजन उदय अभियान से संबंधित जानकारी से ग्रामीणों को जागरूक किया।
Leave a comment