newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हृदय गति रुकने से लेखपाल का निधन, छाया शोक

नूरपुर (बिजनौर)। मूल रूप से स्योहारा ब्लॉक के गांव आबिद नगर धूंधली, हाल निवासी मोहल्ला इस्लामनगर 59 वर्षीय खड़क सिंह की मंगलवार की प्रातः करीब 4:00 बजे अचानक सीने में तकलीफ होने पर तबीयत खराब हो गई। उनकी तबीयत बिगड़ने पर आनन फानन में परिजन नगर के निजी अस्पताल में उपचार हेतु ले गए। उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर नगर व क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। दिवंगत बहुत ही मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। अपने आदर्श व्यवहार के लिए उनकी अलग पहचान थी। उनका रिटायरमेंट जून 2022 में होना था। वर्तमान में वह स्योहारा ब्लॉक के गांव जयरामपुर में कार्यरत थे। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए निवास पर लोगों का तांता लग गया। उनकी अंतिम यात्रा में भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉ. वीपी सिंह, पूर्व राज्य मंत्री महावीर सिंह, नूरपुर विधानसभा से भाजपा के संभावित प्रत्याशी जिला सहकारी संघ के चेयरमैन पुष्पेंद्र शेखावत, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के धामपुर तहसील के अध्यक्ष धर्म सिंह रवि, क्षेत्रीय कानूनगो खचेडू सिंह, नूरपुर के लेखपाल राजेंद्र भटनागर, रिटायर्ड कानूनगो सतपाल सिंह, जयपाल सिंह, चौधरी जयपाल सिंह, हिमांचल यादव लेखपाल, राजेंद्र सिंह, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी शेर सिंह, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संगठन मंत्री सरदार गुणवंत सिंह राठौर, इदरीस अहमद, सपा नेता सलीम अंसारी, नसीम अहमद सैफी पत्रकार के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। बिजनौर गंगा बैराज पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ऑल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, सांध्य “दैनिक प्रयाण” के डेस्क इंचार्ज व newsdaily24 के संचालक संजय सक्सेना ने उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में साहस व धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।

Posted in ,

Leave a comment