
वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर की कलम से…
नूरपुर/बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने ग्राम कन्हेरी में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नावार्ड द्वारा अनुमोदित संस्था शिवशक्ति ग्रामोधोग विकास संस्थान के तत्वाधान में आयोजित अचार व मसाला बनाने की ट्रेनिंग एमईडीपी का शुभारंभ शनिवार को विधिवत रुप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समूह की महिला कुसुम देवी, निर्मला देवी, मधु शर्मा व प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बिशनपुर बिडरा के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार को श्रेष्ठ कार्य के लिए शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।
विशेष अतिथि विरेश आर नायक डीडीएम (नाबार्ड) ने पंचसूत्रीय नियमों का पालन करने को कहा। Lकार्यक्रम में उपस्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के आरएम मुकेश गुप्ता द्वारा बैंकों की योजनाओं से अवगत कराते हुए बैंक शाखा से संबंधित सभी ऋण आसानी से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। संबोधन उपरांत अधिकारियों ने जागरूक रूलर मार्ट स्योहारा का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिव शक्ति ग्रामोद्योग के सचिव गौरव कुमार द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों व नारीशक्ति को धन्यबाद दिया। कार्यक्रम में समूहों की लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया।राजीव कुमार सिसोदिया, राधेश्याम शर्मा, मोहसीन अहमद, रामलखन सिंह, रोजी कुमार, देवी , दीपा आदि मौजूद रहे।
Leave a comment