नूरपुर/बिजनौर। सोमवार को बिजनौर मार्ग पर सडक पार करते समय ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थानार्गत गांव गांवडी पनियाला निवासी चन्द्रपाल पुत्र मिस्त्री सिंह दवा लेने के लिए खजूरी आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खजूरी पहुंचने पर सडक पार करते समय बिजनौर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया। परिणामस्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान बिरेन्द्र यादव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घटना के संबंध में मृतक के भाई संजीव दिवाकर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Leave a comment