-बेटा ही निकला बढ़ापुर के प्रीतम का हत्यारा
-दूसरे विवाह से नाराजगी व सम्पत्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम
– पुलिस ने मुख्य आरोपी को साले व दोस्त समेत दबोचा

बिजनौर। पुलिस ने प्रीतम हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि प्रीतम के पुत्र ने ही अपने साले व दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर बताया कि 26 नवम्बर को बढ़ापुर थाने में कैलाश चंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके पिता प्रीतम सिंह (57 वर्ष) को उसकी सौतेली मां बछली ने सिर पर चोट मारकर घायल कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले के खुलासे के लिए स्वाट/सर्विलांस टीम तथा बढ़ापुर पुलिस को निर्देशित किया गया था। जांच में पाया गया कि मृतक के पुत्र कैलाश चंद्र ने अपने साले संदीप व संदीप के दोस्त सुधांशु के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान कैलाश चंद्र ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी मां की मृत्यु हो गई थी। उसके पिता ने आठ माह पूर्व बछली नामक महिला से शादी कर ली थी, जिसके बाद उसका प्रीतम उसे जमीन-जायदाद से बेदखल करने की धमकी दे रहा था। इससे नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
Leave a comment