newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हाजी उसमान ने बसपा छोड़कर थामा सपा का दामन। बसपा के टिकट पर नूरपूर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं कपड़ा उद्यमी हाजी उसमान अंसारी।

नूरपुर/बिजनौर। क्षेत्र के गांव रवाना शिकारपुर निवासी कपड़ा उद्यमी हाजी उसमान अंसारी ने सोमवार को सपा का दामन थाम लिया है। बता दें कि हाजी उसमान नूरपुर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें विजय नहीं मिल पाई थी। उनके सपा में आने से जहां बसपा को झटका लगा है, वहीं सपा की स्थिति मजबूत होना माना जा रहा है। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मौलाना आब्दी के माध्यम से मुलाकात कर हाजी उसमान अंसारी ने सपा का दामन थामा है।

क्या रही है चुनावी तस्वीर- 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में नूरपुर विधानसभा सीट से भाजपा के लोकेंद्र सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे। उन्होंने बसपा के हाजी मोहम्मद उस्मान को हराया था। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह को 47566 वोट मिले थे, जबकि बसपा के मोहम्मद उस्मान को 42093 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के कुतुबुद्दीन को 34798 वोट मिले थे, वहीं महान दल के गौहर इकबाल को 32141 वोट प्राप्त हुए थे। इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के नईम उल हसन को हराया था। इस चुनाव में लोकेंद्र सिंह को 79172 वोट मिले  थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा के प्रत्याशी नईम उल हसन को 66436 वोट मिले थे. वहीं बसपा के गौहर इकबाल तीसरे नंबर पर थे, उन्हें 45902 वोट मिले थे. चौथे नंबर पर महान दल के विजय पाल सिंह थे, उन्हें 5338 वोट मिले थे. रालोद के योगेश उर्फ टिल्लू त्यागी को 2172 वोट मिले थे। भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिस पर साल 2018 में उपचुनाव कराया गया। इस चुनाव में सपा के नईम उल हसन ने बाजी मारी और चुनाव जीतकर विधायक बन गए। उन्होंने भाजपा की अवनी सिंह को हराया था। दूसरी तरफ सोमवार को बसपा के सम्मेलन में बसपा के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने नूरपुर विधानसभा सीट से हाजी जियाउद्दीन अंसारी, बिजनौर से पूर्व विधायक कुंवरानी रुचिवीरा, नजीबाबाद से शाहनवाज आलम, बढापुर से पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी, नहटौर सुरक्षित से प्रिया सिंह, चांदपुर से डा. शकील हाशमी, नगीना से इं. ब्रजपाल सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है।

Posted in , ,

Leave a comment