newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दमदारी से बचाव में उतरे अधिकारी। लखनऊ से भी रखी जा रही नजर।

बिजनौर। गांव खेड़ा के पास नहर की पटरी पर बन रही सड़क के उद्घाटन के दौरान नारियल से टूटने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। अब सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी और सिंचाई विभाग के अफसर आमने-सामने नजर आ रहे हैं। जहां सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी ने प्रेसवार्ता कर खुलकर आरोप लगाए कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार हो रहा था और अफसर, ठेकेदार रुपयों की बंदरबांट कर रहे थे। वहीं, सिंचाई विभाग के अफसरों ने नारियल से सड़क टूटने की बात पर आपत्ति जताते हुए डीएम को पत्र लिख दिया है। इसके अलावा इस मामले में लखनऊ से भी नजर रखी जा रही है।

सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता: विधायक

बिजनौर। सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सड़क के जो हालात है, उसे देख लगा रहा है कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही थी। आरोप लगाया कि टेंडर में साफ उल्लेख है कि सड़क हॉट मिक्स से बनाई जानी थी। ठेकेदार को हॉट मिक्स प्लांट होने का शपथ पत्र देना था। लेकिन अधिकारियों से मिलीभगत के चलते सड़क बिना हॉट मिक्स के ही बनाई जा रही है। उन्होंने इस मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की। सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार का एक ही संकल्प है, भय मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश। भ्रष्टाचार जो भी अधिकारी करेगा, ठेकेदार करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती रही है, आगे भी कोई भ्रष्टाचार की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। सिंचाई विभाग की सड़क का मामला आया जिसके निर्माण में अनियमितता पाई गई सड़क का निर्माण रुकवा  दिया गया है।

नारियल से नहीं टूटी, फावड़े से तोड़ी गई सड़क: अधिशासी अभियंता

बिजनौर। सडक निर्माण में गड़बड़ी के आरोप लगे तो सिंचाई विभाग के अफसर खुलकर स्वमने आ गए। सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता विकास अग्रवाल ने जहां एक दिन पहले ही डीएम को पत्र लिखकर पूरी सड़क की जांच किसी दूसरे विभाग से कराने की मांग की थी। वहीं, नारियल से सड़क टूटने का दाया किए जाने पर आपत्ति जता दी है। शनिवार को सिंचाई विभाग के अफसरों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क की जांच भी की। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास ने कहा कि फावड़ा मारकर सड़क को तोड़ा गया था। अभी सड़क का निर्माण शुरू ही  हुआ था. उस पर सीकीट होना शेष था। अभी तो सड़क पूरी है, तरह तैयार भी नहीं हुई थी।

एई व जेई सस्पेंड

जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने इस पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई कर दी। उन्होंने फोन पर बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सड़क निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे जेई शिवानी गुप्ता और एई सुरेंद्र को निलंबित करने और सड़क को दोबारा बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से इस पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को निलंबन का पत्र भी पहुंच जाएगा।

Posted in , ,

Leave a comment