newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


नूरपूर (बिजनौर)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल बुधवार को खालसा इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका हैलीकॉप्टर पूर्वान्ह 11 बजे इसी मैदान में उतरेगा।


उप मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। प्रशासनिक अधिकारी जनसभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। उधर,मैदान में जनसभा मंच और हैलीपेड बनाने की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। सरकारी डाक बंगले को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। ब्लाक मुख्यालय में सफाई व्यवस्था की जा रही है। खास बात ये है कि उप मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर मंडी समिति के सामने हाईवे पर महीनों से परेशानी का सबब बना गहरे गड्ढे की मरम्मत भी हो चुकी है, जिससे वाहन चालकों को काफी राहत मिली है।
उधर, दूसरी ओर भाजपा के जिला पदाधिकारी और टिकट के दावेदार भी उप मुख्यमंत्री के स्वागत व दौरे को सफल बनाने में जी-जान से जुटे हुए है।

Posted in , ,

Leave a comment