newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने भीड़ जुटाकर दिखाया जलवा।
डीजे और ढोल की थाप पर हजारों की भीड लेकर जनसभा में पहुंची।


नूरपुर बिजनौर। बुधवार को खालसा इंटर कालेज के मैदान में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की आयोजित जनसभा में 24 नूरपुर विधान सभा सीट से भाजपा की प्रबल दावेदार ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान डीजे और ढोल की थाप पर हजारों महिला पुरुप कार्यकर्ताओं के साथ ब्लाक मुख्यालय से चलकर खालसा इंटर कालेज पहुंची। उनके साथ भारी भीड देखकर अन्य दावेदारों के होश उड़ गये। उनके काफिले में भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री सतवीर चौहान, ग्राम प्रधान उमेश कुमार, नीरज चौहान, रविंद्र भण्डारी, नवाब अहमद आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

यहां उल्लेखनीय है कि नूरपुर ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्विरोध चुने जाने के बाद उन्होंने नूरपुर विधानसभा सीट से ताल ठोकी है। टिकटार्थियों में उनका नाम चर्चाओं में है। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के बेहद करीब माने जाने वाली आकांक्षा चौहान का वर्चस्व क्षेत्र में बढता जा रहा है। ब्लॉक प्रमुख चुने जाने के बाद पंचायत के हर कर्मचारी, प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्यों का सम्मान कर पहल की है। 

Posted in , ,

Leave a comment