
सरकार की वादा खिलाफी पर फार्मासिस्टों का दो घंटे कार्य बहिष्कार
नूरपुर (बिजनौर)। प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आव्हान पर विभिन्न म़ागो को लेकर फार्मासिस्टों ने ताला बंद कर दो घंटे कार्य बहिष्कार किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को फार्मासिस्टों ने दवा केंद्र का ताला बंद कर दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। एसोसिएशन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विक्रांत बहादुर सिंह ने बताया कि एसोसिएशन पिछले काफी समय से अपनी बीस सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है। …लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांगे पूरी करने का वादा भूल रही है। सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ एसोसिएशन के आव्हान पर 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक दो घंटे कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।

इसी क्रम में विक्रांत बहादुर सिंह फार्मासिस्ट नूरपुर सीएचसी, इमरान अली नूरपुर पीएचसी, राजेंद्र सिंह उप पीएचसी मोरना, अंजुल कुमार ताजपुर, विपिन कुमार गोहावर, राजीव कुमार फीना व भोजेंद्र कुमार खासपुरा दो घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे।
Leave a comment