newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। पुलिसकर्मी से राइफल लूट के दूसरे बदमाश को भी दबोच लिया गया है। स्वाट, सर्विलांस व अफजलगढ़ पुलिस की कालागढ़ मार्ग पर मुठभेड़ में दरोगा की बुलेट प्रूफ जैकेट व बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया।

विदित हो कि अफजलगढ़ के भूतपुरी तिराहे पर बाइक सवार दो बदमाश; एक सिपाही व होमगार्ड से मारपीट के बाद सिपाही की इंसास रायफल लूट कर फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने बुधवार की शाम उत्तराखंड के काशीपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से रहमान को दबोच लिया था। वहीं गुरूवार की शाम स्वाट, सर्विलांस टीम व अफजलगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि राइफल लूट कांड का दूसरा बदमाश काशीपुर के मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती निवासी हैदर कालागढ़ मार्ग से जा रहा है। पुलिस कालागढ़ मार्ग पर पहुंची, तो पुलिस को देखते ही बदमाश हैदर ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। बदमाश की गोली दरोगा दिनेश शर्मा की बुलेट प्रूफ जैकेट में फंस गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश हैदर के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस टीमों ने बदमाश को दबोच लिया। पुलिस ने घायल हो उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती कराया है। उसके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा, दस जिंदा कारतूस, बाइक व राइफल की मैग्जीन व बीस कारतूस बरामद हुए हैं।

इस ऑपरेशन में सीओ सुनीता दहिया के अलावा कोतवाल मनोज कुमार, कमल कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी जर्रार हुसैन, एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा, रेहड़ थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार भाटी, शेरकोट थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, कस्बा इंचार्ज टेकराम किशोर, कांस्टेबल राजकुमार नागर आदि मौजूद रहे।

मुठभेड़ के बाद राइफल लूट के बाद दूसरे आरोपी को भी दबोच लिया है। बदमाश की गोली एक दरोगा की बुलैट प्रूप जैकेट लगी है। बदमाश को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। -एसपी डा. धर्मवीर सिंह

Posted in , , ,

Leave a comment