newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


नजीबाबाद (बिजनौर)। डाकघरों में स्वीकृत आधार केंद्रों पर कई माह से अधिक समय से आधार कार्ड नहीं बनने और उनमें विभिन्न परिवर्तन की सुविधा ना मिलने की शिकायत के बाद अब यह सुविधा शुरू हो गई है।

आरटीआई का हथियार आया काम
आरटीआई कार्यकर्ता आदर्श नगर निवासी मनोज शर्मा ने केंद्रीय संचार मंत्री भारत सरकार से शिकायत में कहा था कि जनपद के नजीबाबाद, साहनपुर, मंडावर, नगीना में स्वीकृत आधार केंद्रों पर कई माह से कार्य बंद होने से आमजन को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। उक्त डाकघरों में आधार कार्ड बनाने का पूरा साजो-सामान होने के बाद भी आधार कार्ड नहीं बनने तथा आधार कार्ड में होने वाले परिवर्तनों के सही ना होने से विद्यार्थियों, महिलाओं, बुजर्गों, विकलांगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा कई लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आमजन आएदिन उक्त डाकघरों के चक्कर काट रहे हैं।

हुई जांच और काम शुरू
इस पर जांच शुरू हुई और डाक विभाग के बिजनौर कार्यालय से इन आधार केंद्रों पर जनमानस को सुविधा का लाभ नहीं मिलने के संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा गया। अब नजीबाबाद में थाने के पास मौजूद उपडाकघर पर आधार कार्ड बनाने और उसमें विभिन्न परिवर्तनों का काम शुरू हो गया है।

Posted in , ,

Leave a comment