newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पूरे जोश और ऊर्जा के साथ फिर बनाएंगे भाजपा सरकार:राजेन्द्र अग्रवालभाजपा युवा मोर्चा ने किया युवा महासम्मेलन का आयोजन।


बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर ही आज युवा वर्ग भाजपा के साथ है और योगी को फिर से 2022 में मुख्यमंत्री देखने का सपना संजोए हुए है। उक्त उद्गार मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भाजपा युवा मोर्चा के युवा महासम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।

भाजपा युवा मोर्चा के युवा महासम्मेलन का आयोजन डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर में किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि राजेंद्र अग्रवाल सांसद मेरठ, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा सत्येंद्र अवाना रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर ही आज युवा वर्ग भारतीय जनता पार्टी के साथ है और योगी को 2022 में फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखने का सपना संजोए हुए है। उन्होंने कहा कि कभी किसी पुरानी सरकार ने युवाओं और जनहित के ऐसे कार्य नहीं किए, जो भाजपा की सरकार ने किए।

महा सम्मेलन की अध्यक्षता रॉबिन चौधरी एवं संचालन ललित सैनी ने किया। मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा वीनस शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अनूप बाल्मीकि, क्षेत्रीय मंत्री हरजिंदर कौर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कविता चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप, सदर विधायक सूची मौसम चौधरी, जिला महामंत्री विनय राणा, डा. मंजू चौधरी, आकाश शास्त्री, सौरभ सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी सभासद दीपक गर्ग मोनू, विक्रांत चौधरी, संकित राठी, विनीत चौधरी, नवजोत, अनमोल मित्तल, ऋतिक त्यागी, वरुण गोलू एड., अर्पित सिंघल, संदीप बालहरे, उदयवीर, सुमित गुर्जर, विक्की जोशी, कार्तिक, सुधांशु अक्षय आदि उपस्थित रहे।

डा. मंजू चौधरी ने पेश की मजबूत दावेदारी!
बिजनौर। डा. मंजू चौधरी ने हजारों समर्थकों की भीड़ जुटाकर न सिर्फ भाजयुमो के सम्मेलन की सफलता में अहम भूमिका निभाई, बल्कि टिकट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश की। सम्मेलन में बिजनौर विधानसभा से टिकट के दावेदार दमखम के साथ शामिल हुए। कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद सुबह से ही नजीबाबाद मार्ग पर रेलवे स्टेशन चौराहे के पास स्थित डा. मंजू चौधरी के कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। यहां से ढोल नगाड़ों के साथ डा. मंजू चौधरी सम्मेलन के लिए रवाना हुईं। वह खुली जीप में सवार थीं, जबकि उनके समर्थक गाड़ी, बाइक के अलावा पैदल ही साथ चल रहे थे।

Posted in , ,

Leave a comment