newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही हैं। सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं अब प्रचार के साथ चुनाव आयोग (EC) से शिकायत करने का सिलसिला तेज होता जा रहा है।

समाजवादी पार्टी ने लिखा EC को पत्र

सपा (SP) ने यूपी सरकार (UP Government) के कई अधिकारियों को हटाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा। शिकायती पत्र में पार्टी ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश को हटाने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी के नेताओं का मानना है कि इन सभी अधिकारियों को एक साथ हटाए बिना प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराना संभव नहीं है। सपा का यह भी कहना है कि ये सभी सरकारी अधिकारी किसी चुनावी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं।

Posted in , ,

Leave a comment