newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। मिनी छपरौली के नाम से विख्यात जनपद की चांदपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला रोचक रहने के आसार हैं। 13 व 14वें विधानसभा चुनाव में स्वामी ओमवेश (पहले निर्दलीय, फिर राष्ट्रीय लोक दल) और 15वें व 16वें चुनाव में मोहम्मद इकबाल (बसपा) यहां से विधायक रह चुके हैं।

17 वें चुनाव के बाद चांदपुर विधानसभा सीट से भाजपा की कमलेश सैनी विधायक हैं। बिजनौर जिले की आठ विधानसभा सीटों में शामिल चांदपुर सीट पर 2017 के चुनाव में कमलेश सैनी ने बसपा के मोहम्मद इकबाल को हराया था।

चांदपुर विस समेत पूरे जिले में दूसरे चरण में 14 फरवरी को चुनाव होना है। आचार संहिता लागू होने और कोरोना के बढ़ने के चलते नेताओं के प्रचार कार्यक्रमों पर रोक लगी है। इसके बावजूद गली-मोहल्लों और नुक्कड़ों पर चुनावी चर्चा हो रही है। बसपा की ओर से पूर्व में ही डा. शकील हाशमी को प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है, सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अभी घोषित नहीं हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पुनः सिटिंग विधायक कमलेश सैनी को चुनाव मैदान में उतारा है। सपा रालोद गठबंधन में दोनों ही दल इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतारना चाहते हैं।

पिछली बार- 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश सैनी को 92345 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के प्रत्याशी मोहम्मद इकबाल को 56696 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के मोहम्मद अरशद को 36531 वोट मिले थे। कांग्रेस के शेरबाज चौथे नंबर पर थे, उन्हें 15826 वोट मिले थे, जबकि रालोद के सुरेंद्र कुमार वर्मा 11880 वोट हासिल कर पांचवें नंबर पर रहे थे।

पार्टियों को हासिल मत प्रतिशत

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा का दबदबा था। भाजपा का वोट शेयर 42.27 प्रतिशत, बसपा का वोट शेयर 25.97 प्रतिशत, समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 16.73 प्रतिशत, कांग्रेस का वोट शेयर 7.25 प्रतिशत और रालोद का वोट शेयर 5.44 प्रतिशत था।

2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े 

2012 में हुए विधानसभा चुनाव में चांदपुर सीट से बसपा के मोहम्मद इकबाल चुनाव जीतकर विधायक बने थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के शेर बाज को हराया था। बसपा प्रत्याशी इकबाल को 54941 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा प्रत्याशी शेरबाज को 39928 वोट मिले थे। वहीं भाजपा की कविता सिंह को 36941 वोट मिले थे, जबकि महान दल के अरविंद कुमार को 31945 वोट तथा रालोद के स्वामी ओम वेश को 16016 वोट मिले थे।

चांदपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदाता- वर्ष 2012 के आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 278379 मतदाता थे। इनमें 151639 पुरुष मतदाता, जबकि 126740 महिला मतदाता शामिल थीं।

चांदपुर विधानसभा सीट मुस्लिम और जाट बाहुल्य रही है। इस सीट पर मुस्लिम और जाट मतदाताओं के बाद सैनी और अनुसूचित जाति जनजाति के मतदाताओं की तादाद अधिक है। ब्राह्मण, चौहान और वैश्य बिरादरी के मतदाता भी इस सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। वर्तमान में इस विधानसभा क्षेत्र में करीब सवा तीन लाख मतदाता हैं।

Posted in , ,

Leave a comment