newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल



हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को पूरे विश्व में मॉडल के रूप में देखा जाता है। भारतीय लोकतंत्र की इस गौरवशाली उपलब्धि को क़ायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और हम मिलकर इसको बनाए रखने में अपना धर्म निभाएं-जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा।
विवेक कॉलेज में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस मतदान कार्मिकों को दो पालियों में उपलब्ध कराया गया प्रशिक्षण। अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्व होगी कड़ी कार्यवाही-जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा।


बिजनौर। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि मतदान सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः समस्त संबंधित अधिकारी पूरे मनोयोग और ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण ग्रहण करें और अपनी किसी भी शंका का समाधान प्रशिक्षण स्थल पर ही मास्टर ट्रेनर से निश्चित रूप से करा लें। उन्होंने सलाह देते हुए यह भी कहा कि मतदान कार्मिकों के दायित्वों से संबंधित इन्टरनेट पर उपलब्ध वीडियो से भी सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त पीठासीन अधिकारी मतदान से पूर्व आयोग की निर्देशिका का गहनता से अध्यन करें और उसमें दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी स्तर पर त्रुटि का अंदेशा न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव डयूटी के दौरान कोई भी मतदान कार्मिक बिना मास्क पहने न रहे और अपने पास सेनिटाइजर भी रखें और समय समय पर उसका प्रयोग भी अनिवार्य रूप से करते रहें।


उमेश मिश्रा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए विवेक कालेज, बिजनौर में आयोजित पीठासीन अधिकारी सहित मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम दिसव के अवसर पर निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था की धाक जमी हुई है क्योंकि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत की निर्वाचन व्यवस्था सबसे स्वच्छ, निष्पक्ष और स्वस्थ है, यही कारण हैैं कि हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को पूरे विश्व में मॉडल के रूप में देखा जाता है। उन्होंने दृढ़ता के साथ कहा कि भारतीय लोकतंत्र की इस गौरवशाली उपलब्धि को क़ायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और हम इसको बनाए रखने में अपना धर्म निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है इसलिए समस्त संबंधित अधिकारी ध्यानपूर्वक और गम्भीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपनी शंकाओं का समाधान उपस्थित मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से मौके पर ही करा लें ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके। उन्होंने समस्त पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरी निर्भीकता और स्वतंत्रता के साथ अपने दायित्वों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता, स्वतंत्रा और सुरक्षात्मक रूप से निर्वहन करें, उनकी सुरक्षा के लिए हर समय पुलिस बल मौजूद रहेगा तथा मतदान स्थल पर उन के लिए खान-पान एवं शौचालय आदि की व्यवस्था भी उपलब्ध हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाया जाता है, उसके विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी डा0 हरेन्द्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, मास्टर ट्रेनर एवं मतदान कार्मिक मौजूद थे।

Posted in , ,

Leave a comment