
झालू (बिजनौर)। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस व सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से झालू व निकटवर्ती ग्रामों में फ्लैग मार्च निकाला।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता, हल्दौर कोतवाल उदय प्रताप सिंह, झालू चौकी प्रभारी हरीश कुमार व विनोद कुमार के अलावा भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडर राकेश कुमार ने अपनी कंपनी व भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। झालू चौकी से प्रारंभ करते हुए मोहल्ला रामलीला, महाजनान, मेन बाजार, छतरी वाला कुआं, सादात, नसिरीयान होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के ग्राम खारी, धर्मपुरा, रसूलपुर आबाद, चिडिया खेड़ा, कान्हा नंगला, रुकनपुर, नांगल जट, इनामपुरा, कस्बा हल्दौर, बल्दीया, बिसाठ, शेरपुर, कल्याण, अमहेडा, धनोरी, पावटी, ताहरपुर, करनपुर गावड़ी, फजलपुर ढाकी, गाजीपुर, उमरीबड़ी, खासपुर, बमनोला, अथाई जमरुद्दीन, सोत खेरी, भानीपुर, महमदाबाद में पुलिस व बीएसएफ द्वारा आमजन की सुरक्षा व विश्वास कायम रखने तथा शरारती तत्व, उपद्रव मचाने वालों में भय पैदा करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।

फ्लैग मार्च में सिपाही नरेश पूनिया, अनुज पवार, गुलाब सिंह, रोहित त्यागी, प्रमोद कुमार, सुनील मलिक, शोएब अहमद आदि समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
Leave a comment