एरिया डोमिनेशन के अंतर्गत चांदपुर क्षेत्र में आगामी सामान्य निर्वाचन विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने पैदल मार्च निकाला। चांदपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में भी की जाएगी एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही। असामाजिक तत्व और गुंडा तत्व को दी जा रही है सख्त चेतावनी। जनता फ्रीफेयर होकर मतदान करें पुलिस चुनाव की कार्यवाही में लगी हुई है-अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज।

बिजनौर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने एरिया डोमिनेशन के अंतर्गत चांदपुर क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला।

चुनाव आचार संहिता लगते ही पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई है। पुलिस और बीएसएफ के जवान पैदल मार्च निकालकर लोगों को भय मुक्त कर रहे हैं तथा जनता को बता रहे हैं कि आने वाले चुनाव को लेकर शांति से आप लोग मतदान करें। बिजनौर पुलिस ने चुनावी तैयारियों को पूरा कर लिया है। जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में 14 फरवरी को भयमुक्त और निष्पक्ष होकर बढ़-चढ़कर चुनाव करें।

चांदपुर और क्षेत्र में पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के अंतर्गत पैदल मार्च की कार्यवाही कर रही है तथा अति संवेदनशील क्षेत्र में जाकर भी एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पैदल मार्च के दौरान गुंडा तत्वों और असामाजिक तत्व को चुनाव के दौरान गुस्ताखी ना करने की सख्त चेतावनी दी। पैदल मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज, कोतवाल मनोज कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर अता मोहम्मद सहित पुलिस फोर्स और बीएसएफ के जवान मौजूद रहे।

एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि जनपद में सामान्य निर्वाचन विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न होना है। उसी को लेकर पुलिस तैयारियों में लगी हुई है। इस के तहत पुलिस फोर्स और बीएसएफ के जवानों के साथ एरिया डोमिनेशन के अंतर्गत चांदपुर कस्बे में पैदल मार्च किया गया। चांदपुर क्षेत्र में और जगह भी पैदल मार्च किया जायेगा। अति संवेदनशील इलाकों का भी भ्रमण किया जाएगा। सामान्य निर्वाचन आगामी विधानसभा चनाव 14 तारीख को जनपद में मतदान होना है, जनता उसमें फ्री फेयर होकर मतदान करे। इसके लिए हम सारी तैयारियां कर रहे हैं। चुनाव के संबंध में जो भी कार्यवाही की जानी है, वह हम कर रहे हैं ताकि 14 तारीख का सामान्य निर्वाचन चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो।

क्षेत्र में और जगह भी एरिया डोमिनेशन के अंतर्गत पैदल मार्च किया जाएगा, जो भी असामाजिक तत्व हैं, गुंडा तत्व हैं, उनको संदेश दिया जा रहा है कि किसी तरह की भी गुस्ताखी करने का प्रयास ना करें। गुस्ताखी करने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। सरकार द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन जारी की गई है, उसका सभी लोग कड़ाई से पालन करें क्योंकि संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। फोर्स के लोग भी बूस्टर वैक्सीन लगवा रहे हैं। सभी लोगों से अपील है कि 2 गज की दूरी व मास्क का कड़ाई से पालन करें। सभी लोगों से अपील है कि सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और निष्पक्ष और फ्रीफेयर होकर मतदान करें पुलिस उनकी सेवा में लगी हुई है।
Leave a comment